अनमोल बिश्नोई पर मंडरा रहे खतरे को लेकर उठी आशंकाएँ सच साबित हुई हैं।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी ने एक खतरनाक टेरर मॉड्यूल तैयार किया था, जिसका प्राथमिक निशाना अनमोल था।
अमेरिका से भारत लाए गए अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता अब हकीकत बनकर सामने आई है।पुलिस ने एक ISI–समर्थित मॉड्यूल पकड़ा है, जो अनमोल समेत कई टारगेटेड किलिंग की साज़िश रच रहा था।
अनमोल बिश्नोई की कोर्ट में दी चेतावनी अब सच साबित हुई।जिस पाकिस्तानी हैंडलर शहज़ाद भट्टी से उसे जान का खतरा बताया गया था—उसी के मॉड्यूल के तीन आतंकी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
NIA द्वारा जताई गई अनमोल बिश्नोई की हत्या की धमकी की पुष्टि—दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई।स्पेशल सेल ने ISI लिंक्ड टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, जो अनमोल की हत्या की साज़िश रच रहा था।—









