जालंधर में सनसनी: RTA रविंद्र गिल की बाथरूम में संदिग्ध हालात में मौत

नहाने गए और फिर… नहीं लौटे

जालंधर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर में तैनात RTA अधिकारी रविंद्र सिंह गिल की अचानक मौत हो गई है। उनका शव उनके घर के बाथरूम में पड़ा मिला, जिससे पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बठिंडा निवासी RTA रविंद्र गिल जालंधर की 66 फ़ीट रोड पर रहते थे। रोज़ की तरह सुबह उठने के बाद उन्होंने अपने ड्राइवर से बाजू में दर्द होने की बात कही और नहाने के बाद डॉक्टर के पास चलने को कहा। इसके बाद वे बाथरूम चले गए।

काफी देर तक बाहर न आने पर ड्राइवर को शक हुआ। जब उसने बाथरूम का दरवाज़ा खोला, तो अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था — रविंद्र गिल बेसुध पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सूचित किया गया। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर जांच जारी है, वहीं इस अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *