जालंधर: SDM कार्यालय के चौकीदार को अगवा कर बेरहमी से पीटा

डीसी कार्यालय के चौकीदार का अपहरण, चहेड़ू पुल पर बेरहमी से हमला


जालंधर।पंजाब के जालंधर स्थित डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय जालंधर-1 में तैनात एक चौकीदार के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुछ युवकों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार का अपहरण कर उस पर बेरहमी से हमला किया और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए।


घायल चौकीदार की पहचान आनंद किशोर के रूप में हुई है। आनंद ने बताया कि दो युवक किसी बहाने उसे अपने साथ ले गए और चहेड़ू पुल के पास ले जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की।


हादसे का बहाना बनाकर ले गए आरोपी
डीसी कार्यालय क्लास फोर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि आनंद किशोर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। देर रात दो युवक उसके पास आए और यह कहकर उसे साथ ले गए कि उनके बेटे के साथ हादसा हो गया है। इसके बाद आरोपी उसे अगवा कर चहेड़ू पुल ले गए और बेरहमी से पीटा।


पूरी रात बेहोश पड़ा रहा चौकीदार
हमले के बाद आरोपी आनंद को बेहोशी की हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वह पूरी रात वहीं पड़ा रहा। सुबह एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी, जिसने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी।


सिविल अस्पताल में भर्ती, फगवाड़ा रेफर
परिजन घायल आनंद किशोर को तुरंत जालंधर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना फगवाड़ा क्षेत्र की है, इसलिए बाद में उसे फगवाड़ा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।


दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
अमरजीत सिंह ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ इस तरह की वारदात प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।


इस मौके पर प्रभजोत, विशाल गिल, सुनीता, प्रेमलता, सीमा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *