कनाडा में गैंगस्टरों का कबड्डी कनेक्शन! कपिल शर्मा का कैफे बना टारगेट, दो मोस्ट वांटेड की तस्वीरें सामने!

कनाडा में कपिल शर्मा के Kaps Café पर हुई तीन बार की फायरिंग के पीछे की सबसे बड़ी साज़िश अब सामने आ गई है।

दो मोस्ट वांटेड शूटर—शैरी और दिलजोत रेहल की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। ये दोनों पंजाबी मूल के हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।

इन दोनों ने 10 जुलाई, 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को कैफे पर हमला किया। तीनों बार वही दो चेहरे, वही हथियार… और एक ही मकसद—वसूली।

मामले का मास्टरमाइंड कौन है?

इस पूरी फायरिंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है गैंगस्टर सिप्पू, जो लॉरेंस गैंग के लिए कनाडा में एक्सटॉर्शन रैकेट चलाता है।दिल्ली पुलिस ने लुधियाना से बंधु मान सिंह को पकड़ा है, जिसने पूरे गैंग का बड़ा काला सच उगल दिया है।

कबड्डी लीग—गैंगस्टरों की नई खदान!

जांच में सामने आया कि कनाडा और दूसरे देशों की कबड्डी लीग्स गैंगस्टरों के लिए करोड़ों कमाने का नया रास्ता बन चुकी हैं।

• खिलाड़ियों को टारगेट करना

• मनी लॉन्ड्रिंग

• और बड़े-बड़े दांव लगाने का खेल

सब कुछ इन लीग्स के जरिए हो रहा है।अब तक 9 कबड्डी प्लेयर्स की हत्या पंजाब में हो चुकी है।कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया… हर जगह कबड्डी के मैदान में ड्रग माफिया और गैंगस्टरों की एंट्री बढ़ती जा रही है।

एक्सटॉर्शन कॉल सेंटर—कनाडा में डब्बा ऑपरेशन!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंग कनाडा में बाकायदा डब्बा कॉल सेंटर चलाता है—जहां से • धमकी भरी कॉल • टारगेट लिस्ट • वसूली के रेटसब तय होते हैं।एक पंजाबी सिंगर लॉरेंस गैंग को टारगेट बताने और लिस्ट बनाने का काम करता था। ये सिंगर भी जांच के घेरे में है।

हथियार सप्लाई का बड़ा नाम—सोनू खत्री

पूरे गैंग को हाइटेक हथियार सप्लाई करता है सोनू उर्फ राजेश खत्री, जो अमेरिका में बैठा एक कुख्यात आर्म्स माफिया है—उस पर 45 केस दर्ज हैं।उसी के कहने पर शूटरों को हथियार बंधु मान सिंह ने मुहैया करवाए।

कैसे हुई तीनों फायरिंग?

पहली: 10 जुलाई

दूसरी: 7 अगस्त

तीसरी: 16 अक्टूबर

हर बार गाड़ी,हथियार और प्लान बंधु मान सिंह की तरफ से…और ट्रिगर दबाने का काम शैरी और दिलजोत का।

अब जांच कहां पहुंची?

• कनाडा पुलिस

• भारतीय एजेंसियां

• और इंटरनेशनल सिक्योरिटी यूनिट्स

तीनों इस मामले को हाई-प्रायोरिटी पर देख रही हैं।क्योंकि ये सिर्फ एक कैफे पर हमला नहीं…बल्कि इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क का पूरा जाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *