बेटे को विदेश भेजने निकला परिवार कोहरे का शिकार, होशियारपुर में हादसे में 4 की मौत

कार–पनबस की भीषण टक्कर, 4 की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
दसूहा–होशियारपुर मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अड्डा दोसड़का के पास घने कोहरे के कारण कार और पनबस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


सुबह करीब 6 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कस्बा दौलतपुर के नजदीक गांव चलेट निवासी सुखविंदर सिंह अपने बेटे अमृत कुमार को विदेश यात्रा के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। कार (HP-72-6869) में परिवार के अन्य सदस्य और एक दोस्त भी सवार थे।
जब कार दसूहा–होशियारपुर मार्ग पर अड्डा दोसड़का के पास चढ़ाई पर पहुंची, तभी सामने से आ रही पठानकोट डिपो की पनबस (PB-06-BB-5365) से उसकी सीधी टक्कर हो गई। घना कोहरा हादसे की बड़ी वजह बताया जा रहा है।


मृतकों की पहचान
इस हादसे में
सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह
सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज
बृज कुमार (38) पुत्र महिंदर कुमार
अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह


सभी निवासी गांव चलेट (दौलतपुर, हिमाचल प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अमृत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही थाना हरियाणा के एसएचओ किरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।


प्रारंभिक जांच
पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे का कारण घना कोहरा माना जा रहा है, जिसके चलते कार सवारों को सामने से आ रही बस नजर नहीं आई। मामले की विस्तृत जांच जारी है।


इलाके में शोक की लहर
हादसे के बाद मृतकों के गांव चलेट और आसपास के इलाकों में मातम पसरा हुआ है। एक ही गांव के चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *