विदेशी गैंगस्टरों की साजिश का पर्दाफाश, AAP सरपंच की शादी समारोह में गोली मारकर हत्या

विदेशी गैंगस्टरों के इशारे पर AAP सरपंच की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी का बड़ा खुलासा—शादी समारोह में सिर में गोली मारकर की गई सनसनीखेज वारदात

अमृतसर/तरनतारन
पंजाब के तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के आम आदमी पार्टी (AAP) सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टर हैंडलर्स के इशारे पर कराई गई थी। पुलिस अब तक इस केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि जांच अभी जारी है।


4 जनवरी को मैरिज पैलेस में मारी गई गोली
यह सनसनीखेज वारदात 4 जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट (मैरिज पैलेस) में हुई। सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया।


CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दोनों शूटर बिना मुंह ढके आराम से सरपंच की टेबल की ओर बढ़ते हैं। एक शूटर सामने से बेहद करीब पहुंचकर सिर में गोली मार देता है, जबकि दूसरा पीछे खड़ा रहता है। गोली लगते ही सरपंच टेबल पर गिर पड़े और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार हुए मुख्य शूटर
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार 7 आरोपियों में मुख्य शूटर और उनके सहयोगी शामिल हैं। दोनों शूटरों को छत्तीसगढ़ के रायपुर से पकड़ा गया, जहां वे रिश्तेदारों के घर छिपे हुए थे। तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी विश्लेषण से पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया।


22 जनवरी तक पुलिस रिमांड
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पूरे गैंग नेटवर्क, फंडिंग और साजिश का खुलासा किया जाएगा। इस कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसियों, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस का भी सहयोग रहा।


पहले भी हो चुके थे तीन हमले
जांच में सामने आया है कि सरपंच जरमल सिंह पर इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे, लेकिन वे बच गए थे। इस बार गैंगस्टरों ने भीड़भाड़ वाले शादी समारोह को निशाना बनाकर हत्या की।


सोशल मीडिया पर ली गई थी जिम्मेदारी
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी और सरपंच पर कई आरोप लगाए थे। पुलिस का मानना है कि मामला गैंगवार और एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ है।


अपराधियों को नहीं मिलेगी कोई राहत: डीजीपी
डीजीपी गौरव यादव ने साफ कहा कि राज्य में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए गहन पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *