फगवाड़ा में दिनदहाड़े गोलियों की गूंज, स्वीट शॉप पर 8 राउंड फायरिंग से दहशत
फगवाड़ा। होशियारपुर रोड स्थित सुधीर स्वीट शॉप पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दुकान खुलने के महज 15 मिनट बाद ही अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दुकानदार के मुताबिक, दुकान खोलते ही हमलावर बाहर खड़े होकर 7 से 8 राउंड गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान और वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। उन्होंने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में बढ़ती असुरक्षा का संकेत हैं।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।









