पुलिस की वर्दी में डकैत!बच्चों को नशा तस्कर बताया, परिवार को बनाया बंधक… और लाखों लूटकर फरार!

अमृतसर | जंडियाला गुरु

पंजाब में अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब पुलिस की वर्दी भी सुरक्षित नहीं रही। मंगलवार तड़के जंडियाला गुरु इलाके में 8 बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक घर में घुसे और पूरे परिवार को बंधक बनाकर नकदी व सोने के गहने लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार की मुखिया जसबीर कौर के मुताबिक, रात करीब 3 बजे अचानक 8 लोग घर में दाखिल हुए। उन्होंने खुद को पुलिस बताया और कहा कि घर के बच्चे नशीले पदार्थ बेचते हैं। बच्चों पर लगे इस गंभीर आरोप से परिवार डर गया और किसी को शक तक नहीं हुआ।

आरोपों से इनकार करने पर कथित पुलिसकर्मियों ने तलाशी के नाम पर परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बेखौफ बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और करीब 70 हजार रुपये नकद व लाखों के सोने के गहने लेकर फरार हो गए।

कुछ देर बाद परिवार किसी तरह बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जंडियाला गुरु थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन सवाल ये है कि—

अगर लुटेरे पुलिस बन जाएं, तो आम आदमी किस पर भरोसा करे?
क्या अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रहा?

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *