शुक्रवार शाम शहर के एक व्यस्त इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। एक कमर्शियल बिल्डिंग के बाहर अफरा-तफरी का माहौल था—लोग दौड़कर जमा हो रहे थे, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसी कौन-सी लापरवाही हुई कि हालात बेकाबू हो गए।
जानकारी सामने आई है कि यह मामला जालंधर के कूल रोड का है, जहां संविधान चौक से अंदर स्थित उसी कमर्शियल बिल्डिंग में हादसा हुआ—जिसमें पहले ED का दफ्तर हुआ करता था। यहां सफाई का काम चल रहा था, लेकिन सुरक्षा इंतज़ाम किस हद तक नज़रअंदाज़ किए गए, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दो मजदूर सीधे ऊपर से नीचे आ गिरे।
एक मजदूर की मौके पर मौत होने की आशंका है और दूसरे की अस्पताल में इलाज दौरान मौत की सूचना भी सामने आई है।आश्चर्य की बात यह है कि अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं, न ही जिम्मेदारियों पर कोई जवाब।
यह सिर्फ प्राथमिक जानकारी है—लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ऐसे हादसों में आख़िर जवाबदेह कौन?पुख्ता जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी।









